Jubilant Foodworks कम्पनी में आयी आईटीआई, डिप्लोमा वालो के लिए 100+ पदों पर बंपर भर्ती, जानें पूरी जानकारी

Jubilant Foodworks Limited Campus Placement 2024: दोस्तो सभी आईटीआई/डिप्लोमा पास उम्मीदवारो को सूचित किया जाता है कि जुबिलेंट फूड वर्क्स कम्पनी के द्वारा एक कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सभी आईटीआई/डिप्लोमा पास उम्मीदवार भाग ले सकते है। इस भर्ती मै आपकी जॉब लोकेशन नोएडा मै रहेगी। जो भी आईटीआई/डिप्लोमा पास उम्मीदवार प्राइवेट परमानेंट जॉब की तलाश कर रहे हैं,

वे सभी योग्य आईटीआई/डिप्लोमा उम्मीदवार इस कैंपस प्लेसमेंट में शामिल होकर प्राइवेट परमानेंट नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जुबिलेंट फूड वर्क्स के इस कैंपस प्लेसमेंट में आप सभी का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के माध्यम से होगा । सभी योग्य आईटीआई/डिप्लोमा पास उम्मीदवार नीचे दिए गए कैंपस स्थान पर जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होवे। इस कैंपस प्लेसमेंट से जुड़ी पूरी जानकारी (योग्यता, सैलरी, आयु सीमा आदि) के लिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें।

Jubilant Foodworks Limited Campus Placement 2024 Overview:

कंपनी का नामजुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड 
पद का नामट्रेनी
जॉब लोकेशननोएडा
कुल रिक्तियां100+ पद
अनुभवफ्रेशर्स 

कंपनी के बारे मै: जुबिलेंट फूडवर्क्स जुबिलेंट भार्तीया समूह का एक हिस्सा है, जिसका स्वामित्व श्याम सुंदर भार्तीया (शोभना भार्तीया के पति) और हरि भार्तीया के पास है। जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड नोएडा स्थित एक भारतीय खाद्य सेवा कंपनी है, जो की भारत, श्रीलंका,नेपाल और बांग्लादेश में डोमिनोज़ पिज्जा तथा भारत, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान में इसे पोपेयज़ और भारत में डंकिन डोनट्स की मास्टर फ्रैंचाइज़ी रखती है। यह कंपनी एकदम! और हांग्स किचन नामक दो घरेलू रेस्तरां ब्रांड भी संचालित करती है।

योग्यता:

इस कैंपस प्लेसमेंट मै भाग लेने के लिए आपके पास संबंधित ट्रेड से आईटीआई/डिप्लोमा पास होना अनिवार्य है, अन्यथा आप लोग इस कैंपस प्लेसमेंट मै भाग नही ले सकते है।

संबंधित ट्रेड:

  • आईटीआई पास – इलेक्ट्रिशियन, फिटर,डीजल मैकेनिक, वेल्डर, कोपा,फूड प्रोडक्शन तथा कैटरिंग इत्यादि।
  • डिप्लोमा पास – इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल,तथा फूड टेक इत्यादि।

वैकेंसी:

इस कैंपस प्लेसमेंट मै जुबिलेंट फूड वर्क्स , नोएडा की तरफ से अप्रेंटिस के 100+ पदो पर आईटीआई/डिप्लोमा पास उम्मीदवारो की भर्ती की जाएगी।

सैलरी:

जुबिलेंट फूड वर्क्स के इस कैंपस प्लेसमेंट मै आपको ₹15,000/- (इन हैंड ₹12,500/- प्रति महीना) सैलरी दी जाएगी।

आयु सीमा:

जुबिलेंट फूड वर्क्स के इस कैंपस प्लेसमेंट में आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष रखी गई है।

चयन प्रक्रिया:

इस कैंपस प्लेसमेंट मै सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा ली जाएगी। फिर जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा मै पास होंगे, फिर उनका इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके बाद सभी पास उम्मीदवारो का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल होगा। फिर उसके बाद उन्हे नोएडा प्लांट में ज्वाइन दे दी जाएगी।

जरुरी दस्तावेज:

दोस्तो किसी भी कैंपस प्लेसमेंट मै भाग लेने के लिए आपको अपने सभी दस्तावेज साथ लेकर जाना जरूरी होता है। जो की निम्न प्रकार से है :

  • रिज्यूम
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • आईटीआई मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट

सुविधाएं:

1 समय खाना + 2 समय नाश्ता + ड्रेस + पीएफ + मेडिकल + बोनस (1 महीना रहना फ्री)

कैंपस प्लेसमेंट की दिनांक, समय और स्थान:

  • दिनांक : 03 अप्रैल 2024
  • समय : 09:00 AM
  • स्थान: सुजान आईटीआई , रसलपुर, चाकंद रोड, गया, बिहार 823003

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़े: नवल डॉकयार्ड भर्ती 2024

Leave a Comment